साल 2025 में कई बड़े एक्टर्स की फिल्मों का दबदबा रहा, हालांकि की एक्टर्स बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप साबित हुए
Credit : Instagram/hrithikroshan/beingsalmankhan
वहीं आज उन 7 एक्टर्स की बात करेंगे, जो इस साल फिसड्डी निकले और जिनकी फिल्में सुपरफ्लॉप हो गईं.
Credit : Instagram/ajaydevgn/alwaysramcharan
इस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ‘ वॉर 2’ रही. ऋतिक रोशन ने 400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म डुबा दी.
Credit : Instagram/hrithikroshan
राम चरण भी इस साल फ्लॉप रहे, 450 करोड़ के बजट में बनी उनकी फिल्म गेम चेंजर का बुरी तरह फ्लॉप हुई.
Credit : Instagram/alwaysramcharan
ईद के मौके पर रिलीज़ हुई सलमान खान की सिकंदर भी फ्लॉप रही. फिल्म का बजट 200 करोड़ था.
Credit : Instagram/beingsalmankhan
सन ऑफ सरदार 2 का भी बंटाधार हुआ, 130 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अजय देवगन को फिसड्डी बना दिया
Credit : Instagram/ajaydevgn
शाहिद कपूर भी इस साल फ्लॉप एक्टर में शुमार रहे, उनकी फिल्म देवा का बॉक्स ऑफ़िस पर बुरा हाल हुआ था.
Credit : Instagram/shahidkapoor
राजकुमार राव का जादू भी इस साल नहीं जल पाया. एक्शन फिल्म मालिक बॉक्स ऑफ़िस फ्लॉप साबित हुईं
Credit : Instagram/rajkummar_rao
टाइगर श्रॉफ भी इस साल फ्लॉप साबित हुए, एक्टर की फिल्म बागी 4 भी बॉक्स ऑफ़िस टिक नहीं पाई.
Credit : Instagram/tigerjackieshroff
Download App