बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ जल्द ही मां बनने वाली हैं, एक्ट्रेस ने सितंबर में ये न्यूज़ पति विक्की कौशल के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
Credit : Instagram/katrinakaif
एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप की फोटो शेयर की थी, जिसे विक्की कौशल थामे खड़े नज़र आए थे. कैटरीना की प्रेग्नेंसी की ख़बर काफी वायरल हुईं थी.
Credit : Instagram/katrinakaif
कैटरीना अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से लाइमलाइट से दूर हैं. लेकिन हाल ही मे एक्ट्रेस की एक फोटो क्लिक की गई, जिसमें वो बालकनी में खड़ी नज़र आईं थी.
Credit : Instagram/katrinakaif
एक न्यूज़ पोर्टल ने एक्ट्रेस का बेबी बंप वाला फोटो जूम कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसे देख लोग भड़क गए हैं.
Credit : Instagram/katrinakaif
सोनाक्षी सिन्हा ने भी कैटरीना की प्राइवेसी में दख़ल देने पर फटकार लगाई है.
Credit : Instagram/aslisona
सोनाक्षी ने लिखा, 'आपके साथ क्या दिक्कत है??? बिना सहमति के एक महिला की उसके ही घर में फोटो लेना और उसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करना??? आप क्रिमिनल से कम नहीं हैं. शर्मनाक.'
Credit : Instagram/aslisona
आलिया भट्ट को लेकर भी इस तरह का मामला सामने आ चुका हैं, एक्ट्रेस की भी तस्वीर खींची गई थी, जिसमें वो घर के अंदर थीं.
Credit : Instagram/aliabhatt
कैटरीना कैफ़ को आखिरी बार फिल्म मैरी क्रिसमस में देखा गया था, उनके साथ विजय सेतुपति अहम रोल में नज़र आए थे.