एकता कपूर के शो नागिन का 7वां सीज़न जल्द ही शुरू होने वाला है. इस बार दर्शकों को नागिन के रुप में प्रियंका चाहर चौधरी दिखाई देंगी.
Credit : Instagram/tejasswiprakash/ priyankachaharchoudhary
वहीं चलिए जाते हैं आख़िर किस नागिन ने सबसे ज्यादा फ़ीस लेकर शो में बाजी मारी है.
Credit : Instagram/officialsurbhic/imouniroy
नागिन के पहले और दूसरे सीज़न में मौनी रॉय नज़र आईं थी.रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 1 से 2 लाख रूपए चार्ज किए थे.
Credit : Instagram/imouniroy
नागिन 3 में सुरभि ज्योति नज़र आईं थी, रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें इस शो के लिए प्रति एपिसोड 60 हजार रूपए मिले थे.
Credit : Instagram/surbhijyoti
नागिन 3 में ही नज़र आईं अनीता हसनंदानी ने भी शो के लिए मोटी रकम वसूली थी. हर एपिसोड के उन्हें 1 लाख रूपए मिले थे.
Credit : Instagram/anitahassanandani
नागिन 4 में निया शर्मा नजर आईं थी, उन्हें हर एपिसोड के 40 हज़ार रूपए मिले थे.
Credit : Instagram/niasharma90
नागिन 5 में सुरभि चंदना लीड रोल में दिखी थी. उन्हें हर एपिसोड के 60 हज़ार रूपए मिले थे.
Credit : Instagram/officialsurbhic
नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश नज़र आईं थी, जिन्होंने फ़ीस के मामले में सबको पछाड़ दिया. उन्हें हर एपिसोड के 2.5 लाख रूपए मिले थे.
Credit : Instagram/tejasswiprakash
नागिन 7 में प्रियंका नज़र आएँगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्हें हर एपिसोड के 1.5 लाख रूपए की फ़ीस मिल रही है.
Credit : Instagram/priyankachaharchoudhary
Download App