कपूर परिवार की बेटी अंशुला कपूर की उनके बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई हाल ही में सुर्खियों में रही. सगाई की फोटोज़ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी.
Credit : Instagram-khushikapoor
लेकिन सगाई से ज्यादा अंशुला की एक वीडियो की चर्चा हो रही है. इस वीडियो में अंशुला अपनी दोनों सौतेली बहनों जाहवी और खुशी के साथ नजर आ रही हैं.
Credit : Instagram-khushikapoor
इस वीडियो में श्रीदेवी की दोनों बेटियां अपनी सौतेली बहन अंशुला को सजाती-संवारती नजर आ रही हैं. ये इंगेज़मेंट से कुछ देर पहले की वीडियो लग रही है.
Credit : Instagram-khushikapoor
वीडियो के कैप्शन में अंशुला ने लिखा, "नहीं पता था कि उनके खामोश प्यार की मुझे कितनी जरूरत है, जब तक मुझे यह प्यार मिल नहीं गया."
Credit : Instagram-khushikapoor
अंशुला कपूर ने लिखा "उस तरह का प्यार जो बड़ी खामोशी से तुम्हारी तरफ आता है, लेकिन एक शोर के साथ मेरे दिल में ठहर जाता है. मेरी साउंडिंग बोर्ड, मेरी हमेशा तैयार चीयरलीडर्स, मेरा अनकहा सुकून."
अंशुला ने खुशी को धन्यवाद भी कहा और लिखा,"शुक्रिया हमेशा मेरी वो जमीन बनने के लिए जहां मैं हमेशा आराम से उतर सकती हूं."
इसके बाद अंशुला की पोस्ट पर खुशी कपूर ने कमेंट किया "आई लव यू". वहीं संजय कपूर ने हार्ट इमोजी बनाकर प्यार जताया. हुमा कुरैशी और अन्य तमाम सेलेब्रिटीज़ ने भी अंशुला की पोस्ट पर कमेंट किया.
अंशुला कपूर, फिल्ममेकर बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी कपूर की बेटी हैं. इसके साथ ही वह अर्जुन कपूर की बहन भी हैं.
बता दें कि अंशुला कपूर की अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर से सगाई हुई है. उन्होंने कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी से फिल्म और क्रिएटिव राइटिंग की पढ़ाई की है, जो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वालों के लिए एक प्रतिष्ठित डिग्री मानी जाती है.