आम बॉलीवुड कपल्स की तरह मलाइका और अर्जुन ब्रेकअप के बाद मिलते-जुलते नहीं हैं. लेकिन ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग में कुछ अलग ही नजारा दिखा.
दरअसल फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग पर अचानक मलाइका-अर्जुन आमने-समने आ गए, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया.
मलाइका और अर्जुन का एक दूसरे को गले लगाना लोगों को खूब भाया. फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
फिल्म ‘होमबाउंड’ की स्क्रीनिंग पर अर्जुन कपूर बहन जान्हवी को सपोर्ट करने पहुंचे, वहीं मलाइका भी इवेंट में मौजूद थीं. मलाइका ने पहले अनदेखा किया.
मलाइका की तरफ से इग्नोर होने के बाद अर्जुन ने भी एक झलक मलाइका को देखा और फिर वह नेहा धूपिया से बात करने लगे.
बाद में इसी इवेंट में दोनों एक बार फिर एक दूसरे से टकरा गए. इस बार दोनों एक दूसरे को इग्नोर नहीं कर पाएं और दोनों ने Hug किया.
अर्जुन ने मलाइका से कुछ पूछा. मलाइका ने उस बात का जवाब दिया और फिर वो वहां से चली गईं. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ऑकवर्ड मोमेंट'.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा लगभग 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे. दोनों ने अपने रिश्ते को स्वीकार भी किया. लेकिन 2024 में दोनों अलग हो गए.
सलमान खान बनना चाहते हैं पिता, बोले- एक दिन ज़रूर बच्चे होंगे
OTT Release: इस फ्राइडे ओटीटी पर रिलीज हुई ये 9 फिल्में , वीकेंड पर मचेगा धमाल
जानिए जुबीन गर्ग के बारे में 10 दिलचस्प बातें
TRP Report Week 37: अनुपमा-तुलसी का बजा डंका, जानिए इस हफ्ते के टॉप 10 शोज का हाल
Download App