प्राइम वीडियो के नए शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' के पहले एपिसोड में सलमान खान और आमिर खान नजर आए.
Credit : Instagram/Kajol-Twinkle Khanna
वहीं, शो के दौरान सलमान ने भी अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की.
Credit : Instagram/Kajol-Twinkle Khanna
एक्टर ने बताया कि जब पार्टनर एक-दूसरे के साथ ज्यादा आगे बढ़ जाते हैं, तो मतभेद शुरू हो जाते हैं. दोनों को कहीं न कहीं दिक्कतें होने लगती हैं.
Credit : Instagram/Kajol-Twinkle Khanna
एक्टर ने कहा, मेरा मानना है कि पार्टनर को एक साथ आगे बढ़ना चाहिए और जीवन में एक-दूसरे का साथ भी देना चाहिए.
Credit : Instagram/Kajol-Twinkle Khanna
इसके बाद सलमान से जब उनसे रिलेशन के बारे में पूछा, तो सलमान ने इसका जवाब देते हुए कहा, "अगर रिश्ता नहीं चला, तो नहीं चला. अगर इन सब में कोई दोषी है, तो वो मैं हूं"
Credit : Instagram/Kajol-Twinkle Khanna
इसके अलावा सलमान ने पिता बनने की इच्छा भी जाहिर की और कहा, अब मैं एक पिता बनना चाहता हूं, वो मैं जल्द ही बनकर रहूंगा.”
Credit : Instagram/Kajol-Twinkle Khanna
'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' की मेजबानी ट्विंकल खन्ना और काजोल कर रही हैं.
Credit : Instagram/Kajol-Twinkle Khanna
ये शो 25 सितंबर से दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्रसारित किया जाएगा. हर गुरुवार को नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा.
Credit : Instagram/Kajol-Twinkle Khanna
इसमें विक्की कौशल, कृति सनोन, आलिया भट्ट, करण जौहर, गोविंदा, चंकी पांडे और कई मेहमान नजर आएंगे.
Credit : Instagram/Kajol-Twinkle Khanna
बात करें सलमान के वर्क फ़्रंट की तो वो जल्द ही बेटल ऑफ गलवान में नज़र आएंगे.
Credit : Instagram/Kajol-Twinkle Khanna
Download App