सितंबर का चौथा शुक्रवार ओटीटी लवर्स के लिए बेहद ही ख़ास होने वाला है.
चलिए जानते हैं इस शुक्रवार को किस प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्म या सीरीज रिलीज हो रही है.
'मृगया: द हंट' एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है. इसमें अनन्या भट्टाचार्य, सौरव दास और मुकेश अग्रोहरि अहम रोल में हैं. ये फ़िल्म ज़ी 5 प्लेटफ़ॉर्म पर स्ट्रीम हो चुकी है.
जनावर - द बीस्ट विदिन जी5 पर 26 सितंबर को स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज में भगवान तिवारी और अतुल काले ने भी अहम रोल प्ले किया है.
डेंजरस एनिमल्स एक साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर है. इस फिल्म को लाइन्सगेट पर इस शुक्रवार 26 सितंबर से देख सकते हैं.
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2, नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. धड़क 2 तमिल फिल्म "परियेरुम पेरुमल" का हिंदी रीमेक है.
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'हृदयपूर्वम' , जियो हॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है. ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज़ हुई है.
ओडुम कुथिरा चाडुम कुथिरा एक मलयालम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है.
सरकीत एक मलयालम ड्रामा फिल्म है जिसमें आसिफ अली, दिव्या प्रभा, दीपक परम्बोल और ओरहान ने अभिनय किया है. ये मनोरमामैक्स पर उपलब्ध है.
अजय देवगन - मृणाल ठाकुर की कॉमेडी फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2 भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है.
सुमति वलावु एक मलयालम हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म है. जो कि जी5 पर स्ट्रीम हो चुकी है.