चित्राशी रावत, जिन्हें 'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला के नाम से जाना गया, अब अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
फिल्म में झारखंड की दमदार हॉकी प्लेयर का किरदार निभाने वाली चित्राशी ने अब अपने ट्रेंडी लुक से लोगों को चौंका दिया है।
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पूलसाइड से अपनी कुछ स्टाइलिश फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वे डार्क ऑलिव ग्रीन बिकिनी और येलो बॉटम में नजर आ रही हैं।
ब्राउन गॉगल्स और रिलैक्स्ड मूड के साथ उन्होंने ऐसे पोज़ दिए हैं, जो उनके कॉन्फिडेंस और एलिगेंस को बखूबी बयां करते हैं।
उन्होंने लिखा – “Chill Pro Max at Infinity Pool”, नीला पानी, खुला आसमान और उनकी स्माइल ने तस्वीरों को बना दिया परफेक्ट।
उनकी इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं और कमेंट सेक्शन में लगातार तारीफें कर रहे हैं – 'स्लेइंग इट!', 'फायर!' और 'गॉर्जियस' जैसे कमेंट्स की भरमार है।