फेमस स्टैंडअप कॉमेडियन गौरव गुप्ता को देश-विदेश के लोग पसंद करते हैं. उनके सारे शोज भी हाउसफुल रहते हैं.
पहलगाम टेरर अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकार भारत में बैन है, पर पाकिस्तानी दर्शक अभी भी इंडियन आर्टिस्ट्स के शोज देखने पहुंच रहे हैं.
US-Canada Tour पर पहुंचे गौरव ने एक पाकिस्तानी दर्शक की फिरकी ले ली, कहा कि चलो हनुमान चालिसा पढ़ो अब.
गौरव ने आगे कहा- पढ़ो-पढ़ो…, जिसपर दर्शक ज़ोर-ज़ोर से तालियां पीटने लगे. सब हंस ही रहे थे कि ऑडियंस से किसी ने सिंदूर का जिक्र कर दिया.
Credit : Instagram
गुप्ता ने बातों ही बातों में कश्मीर का जिक्र कर दिया और कहा कि तुम्हें समझ नहीं आता… नहीं मिलेगा. इतने सालों से कह रहे नहीं मिलेगा, फिर आ जाते हो तुम
पाक दर्शक को लेकर गौरव ने कहा कि उनमें गट्स है, पाक आर्टिस्ट बैन हुए है, ऑडियंस को इजाज़त है. जिसपर वहां बैठे लोग हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए
अपने इस वीडियो को गौरव गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. जिसपर फैंस ने जमकर उनकी तारीफ की.
रेड ड्रेस में शहनाज़ गिल ने लूटी महफिल, बिना मेकअप भी लगीं सुपर स्टनिंग
अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में कौन सी हैं? देखिए लिस्ट
बीच लुक में कहर ढा रही हैं अनुष्का सेन, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें
अक्षय कुमार के करियर की पांच सबसे बड़ी ओपनर्स, देखिए लिस्ट
Download App