Bigg Boss फेम शहनाज़ गिल इन दिनों गोवा में बिता रही हैं छुट्टियां, मॉनसून में उनका अलग ही ग्लो नजर आया।
Credit : Instagram
बरसात के मौसम में शहनाज ने शेयर कीं तस्वीरें — रेड बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस।
रेड ड्रेस का स्क्वायर नेकलाइन और ड्रेप डिटेल ने लुक को दिया बोल्ड और एलिगेंट टच।
नो एक्सेसरी, नो मेकअप - भीगी बारिश में शहनाज़ का नैचुरल लुक फैंस के दिल को छू गया।
शहनाज़ ने कैप्शन लिखा: “Monsoon magic in Goa… Just me, the rain, and a red dress… no filters, no makeup, just me.”
शहनाज़ के नो-मेकअप लुक और सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।
शहनाज़ ने फिर साबित किया — स्टाइल का असली जादू सादगी और आत्मविश्वास में होता है।
अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में कौन सी हैं? देखिए लिस्ट
बीच लुक में कहर ढा रही हैं अनुष्का सेन, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें
अक्षय कुमार के करियर की पांच सबसे बड़ी ओपनर्स, देखिए लिस्ट
ये हैं टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेसेस, नेटवर्थ जानकर उड़ेंगे होश!
Download App