Bigg Boss फेम शहनाज़ गिल इन दिनों गोवा में बिता रही हैं छुट्टियां, मॉनसून में उनका अलग ही ग्लो नजर आया।
Credit : Instagram
बरसात के मौसम में शहनाज ने शेयर कीं तस्वीरें — रेड बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस।
रेड ड्रेस का स्क्वायर नेकलाइन और ड्रेप डिटेल ने लुक को दिया बोल्ड और एलिगेंट टच।
नो एक्सेसरी, नो मेकअप - भीगी बारिश में शहनाज़ का नैचुरल लुक फैंस के दिल को छू गया।
शहनाज़ ने कैप्शन लिखा: “Monsoon magic in Goa… Just me, the rain, and a red dress… no filters, no makeup, just me.”
शहनाज़ के नो-मेकअप लुक और सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है।
शहनाज़ ने फिर साबित किया — स्टाइल का असली जादू सादगी और आत्मविश्वास में होता है।
Download App