सावन का महीना भगवान शिव को है अति प्रिय. शिवजी तक पहुंचने का रास्ता उनके वाहन नंदी से होकर जाता है. इसलिए नंदी की पूजा का खास महत्व होता है.
हरा दूर्वा घास करें अर्पित : नंदी को हरा दूर्वा अर्पित करने से जीवन में सुख-शांति आती है. यह मन को शांत करता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर करता है.
मीठा गुड़ या बताशा : नंदी को गुड़ या बताशा चढ़ाने से आर्थिक संकट दूर होते हैं. यह उपाय लक्ष्मी कृपा और बरकत लाता है.
अक्षत (चावल) : नंदी को अक्षत चढ़ाने से सभी अटकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. यह शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
हरा वस्त्र या रुमाल : नंदी को हरे वस्त्र अर्पित करने से जीवन में स्थिरता आती है. यह उपाय नौकरी और विवाह में सफलता दिलाता है.
नंदी की पूजा में रखें ये बातें याद : नंदी के कान में अपनी मनोकामना जरूर कहें. शिव तक बात पहुंचाने वाले वही हैं.
इस सावन, नंदी की पूजा से पाएं शिव का आशीर्वाद. ये सरल 4 चढ़ावे बदल सकते हैं आपका भाग्य. श्रद्धा और विश्वास के साथ करें पूजा.
Download App