शिवभक्ति का महीना सावन 2025 आ गया है, जब भोलेनाथ की आराधना का विशेष महत्व होता है. जानिए इस बार कब-कब पड़ेंगे पवित्र सावन सोमवार व्रत..
सावन की शुरुआत : सावन 2025 की शुरुआत होगी 11 जुलाई से. यह पावन मास शिव उपासना, व्रत और जलाभिषेक के लिए खास है. श्रावण सोमवार व्रत का विशेष फल मिलता है.
सावन का पहला सोमवार – 14 जुलाई 2025. इस दिन शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, और भस्म चढ़ाने से पुण्य मिलता है. व्रती पूरे दिन उपवास कर शिव मंत्रों का जाप करते हैं.
दूसरा व्रत – 21 जुलाई 2025. सावन का यह सोमवार धन, स्वास्थ्य और मनोकामनाओं के लिए उत्तम माना गया है. इस दिन शिव पुराण का पाठ करना भी श्रेष्ठ होता है.
तीसरा सोमवार – 28 जुलाई 2025 को पड़ेगा. कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं. भक्त जल से रुद्राभिषेक करते हैं.
चौथा सावन सोमवार - 14 अगस्त 2025 को पड़ेगा. यह दिन विवाहित स्त्रियों के लिए विशेष फलदायी माना जाता है. वे अखंड सौभाग्य और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.
पाँचवां और अंतिम सावन सोमवार – 11 अगस्त 2025 को पड़ेगा. इस दिन विशेष शिव पूजन और रात्रि जागरण का आयोजन किया जाता है. यह सोमवार सभी व्रतों का समापन है.
व्रत का महत्व : श्रावण सोमवार का व्रत व्रतियों को शिव कृपा और सुख-शांति प्रदान करता है. इस माह शिव मंत्र "ॐ नमः शिवाय" का जप विशेष फलदायी होता है. सावन में हर सोमवार को जलाभिषेक करना विशेष फल देता है.
शुभकामनाएँ : इस सावन, शिवभक्ति से जीवन को करें पवित्र और शांत. भोलेनाथ की कृपा से आपकी हर मनोकामना पूरी हो! हर-हर महादेव!..
शुभकामनाएँ : इस सावन, शिवभक्ति से जीवन को करें पवित्र और शांत. भोलेनाथ की कृपा से आपकी हर मनोकामना पूरी हो! हर-हर महादेव!..
Next: सावन के महीने में ये 7 काम जरूर करें, मिलेगा शिव का वरदान...
Read Full Story