हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है कि वास्तु के नियमों का पालन करने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
Credit : Meta AI
वास्तु शास्त्र के मुताबित घर के मुख्य द्वार को काफी अहम होता है. कहते हैं कि ये द्वार पॉजिटिव एनर्जी, धन-धान्य और सौभाग्य के प्रवेश का द्वार होता है.
Credit : Meta AI
तो चलिए जानते हैं कि कौन से नियम का पालन कर हम अपने घर में पॉजिटिव एनर्जी, धन-धान्य और सौभाग्य का प्रवाह कर सकते हैं.
Credit : Meta AI
कूड़ा या टूटा सामान- मुख्य द्वार के सामने कूड़ेदान या गंदगी नहीं रखनी चाहिए. इससे नेगेटिव एनर्जी आपकी तरफ आकर्षित होती है और घर में अशांति फैलती है.
Credit : Meta AI
बड़ा पेड़ या खंबा- बड़ा पेड़ या खंबा भी मुख्य द्वार के आस-पास नहीं होना चाहिए. ये पॉजिटिव एनर्जी को रोकता है. इसके अलावा कांटेदार पौधे भी मेन गेट के सामने नहीं होने चाहिए.
Credit : Meta AI
भारी फर्नीचर- मेन गेट के आस-पास भारी फर्नीचर के होने से परिवार में तनाव और आर्थिक परेशानियां बढ़ती हैं. दरवाजे का रास्ता साफ और खुला हो ताकि पॉजिटिव एनर्जी आ सके.
Credit : Meta AI
सूखे पौधे- अगर घर के द्वार के पास सूखे पौधे हैं तो इसे तुरंत हटाएं, इससे व्यक्ति को जीवन में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
Credit : Meta AI
घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार जरूर लगाना चाहिए, इससे मां लक्ष्मी का घर में वास होता है. गणेश भगवान की मूर्ती भी घर में खुशियां भर देती हैं.
Credit : Meta AI