अक्सर बच्चे पढ़ाई के स्ट्रेस के कारण बहुत ज्यादा थका हुआ महसूस करते हैं. जिस वजह से उनका मन पढ़ाई नहीं लगता है और न ही वो फोकस कर पाते हैं.
Credit : Ai Image
ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चे के मन से स्ट्रेस को दूर करना चाहते हैं और चाहते हैं कि वो पढ़ाई भी अच्छी तरह से करें, तो इन 3 गेम्स को जरूर खिलाएं. ये गेम्स न सिर्फ आपके बच्चे को रिलैक्स करेंगे बल्कि उनकी फोकस क्षमता को भी बढ़ाएंगे.
Credit : Ai Image
अपने बच्चे को पज़ल का गेम जरूर खिलाएं. ये गेम दिमाग को मजबूत करता है और फोकस क्षमता को भी बढ़ाता है.
Credit : Ai Image
क्रॉसवर्ड गेम आपको अखबारों में मिल जाएगा. इस गेम में वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल लाइन्स में शब्दों को इस तरह से तैयार किया जाता है कि कोई नया शब्द तैयार हो सके. इसलिए बच्चे इसे खेलना बहुत पसंद करेंगे.
Credit : Ai Image
सुडोकू गेम. ये एक ऐसा गेम होता है जिससे फोकस करने की क्षमता जल्द ही बढ़ती है. इसके अलावा मेमोरी को स्ट्रॉन्ग करने के लिए भी कारगर है.
Credit : Ai Image
Download App