रिद्धि-सिद्धि के दाता भगवान गणेश को समर्पित गणेश चतुर्थी का पर्व हिंदू धर्म में अत्यंत विशेष महत्व रखता है. खासकर महाराष्ट्र में यह उत्सव बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है.
Credit : Meta AI
इस वर्ष गणेश चतुर्थी का शुभ पर्व 27 अगस्त, बुधवार को मनाया जाएगा. इस दिन घर-घर में गणपति बप्पा की स्थापना कर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की जाएगी, जो दस दिनों तक विधिवत रूप से चलती है.
Credit : Meta AI
इस वर्ष गणेश विसर्जन 7 सितंबर को संपन्न होगा. इन दस दिनों के दौरान भक्तजन पंडालों, घरों और मंदिरों में भव्य आयोजन कर पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ बप्पा की सेवा और आराधना में लीन रहते हैं.
Credit : Meta AI
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बप्पा के स्वागत से पहले घर का शुद्ध और सकारात्मक होना आवश्यक माना गया है. वास्तु शास्त्र में के अनुसार इस वस्तुओं को गणेश चतुर्थी से पहले घर से हटा देना शुभ माना जाता है.
Credit : Meta AI
1- घर में बंद या खराब घड़ी रखना अशुभ माना जाता है. यह नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनती है और परिवार की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर सकती है. से दरिद्रता और नकारात्मकता का कारण माना जाता है.
Credit : Meta AI
2- घर में टूटी-फूटी या अत्यधिक पुरानी मूर्तियां रखना अशुभ माना जाता है. ऐसी मूर्तियों से सुख-समृद्धि में बाधा आ सकती है, इसलिए इन्हें सम्मानपूर्वक बहते जल में प्रवाहित करना उचित होता है.
Credit : Meta AI
3- घर में रखा टूटा-फूटा सामान, जंग लगे बर्तन या लंबे समय से अनुपयोगी पड़ा फर्नीचर वास्तु दोष उत्पन्न करता है. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा बाधित हो जाती है.
Credit : Meta AI
Download App