प्रेमानंद महाराज जी आए दिन अपने भक्तों को प्रवचन देते हुए यह जरूर कहते हैं कि नाम जप करो, हर समस्या का निवारण हो जाएगा.
Credit : AI Image
ऐसे में जो लोग भी नाम जप करते हैं, उनके मन में कई सवाल उठते हैं और उनमें से एक सवाल यह भी है कि क्या बिस्तर पर बैठकर नाम जप करना चाहिए?
Credit : AI Image
इस प्रश्न का प्रेमानंद महाराज ने एक वीडियो के माध्यम से देते हुए कहा कि हां, बिस्तर पर बैठकर भी नाम जप किया जा सकता है. नाम जप को हर परिस्थिति में, कहीं भी बैठकर किया जा सकता है.
Credit : AI Image
चाहे फिर आप शौचालय में ही क्यों न हों, नाम जप कर सकते हैं क्योंकि नाम जप से न सिर्फ आत्मा शुद्ध होती है बल्कि आपके पास का वातावरण भी शुद्ध होता है.
Credit : AI Image
लेकिन गुरु मंत्र को हर जगह नहीं किया जा सकता है, गुरु मंत्र को जपने से पहले आपको हर जानकारी पता होनी चाहिए.