Statue of Liberty सिर्फ एक मूर्ति नहीं, एक प्रतीक है. लेकिन इसके बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं जो कम लोग जानते हैं. चलिए जानते हैं 10 हैरान कर देने वाले रहस्य...
Statue of Liberty का असली नाम "Liberty Enlightening the World" है. यह मूर्ति आज़ादी और लोकतंत्र का निशान मानी जाती है और इसे अमेरिका की पहचान से जोड़ा जाता है.
ग्रीक देवी से प्रेरित : इसका डिज़ाइन ग्रीक देवी 'Libertas' से लिया गया है. वह स्वतंत्रता की देवी मानी जाती थीं. इसलिए उनके हाथ में मशाल और टैबलेट है.
फ्रांस का तोहफा : Statue of Liberty अमेरिका को फ्रांस ने गिफ्ट की थी. यह स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ पर दी गई थी. 1886 में इसका अनावरण हुआ था.
मूर्ति को 350 हिस्सों में शिप से भेजा गया था. और अमेरिका में इसे जोड़कर खड़ा किया गया. लगभग 4 महीने लगे थे इसे स्थापित करने में.
मशाल जो आप देखते हैं, वो ओरिजिनल नहीं है. 1984 में उसे बदला गया था. नई मशाल सोने की परत से बनाई गई है.
मुकुट की 7 किरणें सात महाद्वीपों और महासागरों को दर्शाती हैं. ये दुनिया भर में स्वतंत्रता फैलाने का प्रतीक है. हर किरण 9 फीट लंबी है!
अंदर है सीढ़ियां और लिफ्ट : मूर्ति के अंदर लिफ्ट और 354 सीढ़ियां हैं. टॉप तक जाने के लिए फिटनेस चाहिए! व्यू पॉइंट से न्यू यॉर्क का नज़ारा दिखता है.
रंग पहले अलग था : Statue पहले ब्रॉन्ज़ी कलर की थी. समय के साथ ऑक्सीडेशन के कारण हरा रंग हो गया. अब यही इसका आइकॉनिक लुक बन चुका है.
महिलाओं ने किया विरोध : Statue के अनावरण में महिलाओं को शामिल नहीं किया गया था. इसलिए कुछ महिलाओं ने इसका विरोध किया. बोट से जाकर उन्होंने अलग से सेलिब्रेशन किया था.
बिजली गिरने का शिकार : Statue पर हर साल लगभग 600 बार बिजली गिरती है. फिर भी ये मज़बूती से खड़ी रहती है. एक असली ताकत की मिसाल!
इनमें से कितने फैक्ट्स आप पहले से जानते थे? शेयर करें और बताएं दोस्तों को भी!