कश्मीर को धरती का स्वर्ग यूं ही नहीं कहा जाता. यहाँ की हर घाटी, हर नदी, और हर गाँव में एक अलग तरह की सुंदरता और शांति छिपी होती है. लेकिन जो गाँव सरहदों के करीब बसे हैं, वहाँ का अनुभव कुछ और ही होता है — वहाँ केवल प्रकृति ही नहीं, संस्कृति, सादगी और वीरता की झलक भी देखने को मिलती है.