क्वांटास एयरवेज (ऑस्ट्रेलिया) : क्वांटास को “दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन” कहा जाता है. इसमें फुल-फ्लाइट मॉनिटरिंग सिस्टम होता है, जो इंजन की खराबी पहले ही पहचान लेता है. हर 6 महीने में पायलट की री-ट्रेनिंग अनिवार्य है. 1951 के बाद से कोई बड़ा हादसा नही हुई हैं.