जब भी आप विदेश यात्रा की योजना बनाते हैं, तो आम तौर पर सबसे पहले ध्यान जाता है, समय और सुविधाओं पर. लेकिन एक चीज़ जो उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है-आपकी सुरक्षा.
आइए जानते हैं वो 10 एयरलाइंस जो 2025 में यात्रियों को न सिर्फ आरामदायक बल्कि सुरक्षित यात्रा का भरोसा भी देती हैं.
क्वांटास एयरवेज (ऑस्ट्रेलिया) : क्वांटास को “दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइन” कहा जाता है. इसमें फुल-फ्लाइट मॉनिटरिंग सिस्टम होता है, जो इंजन की खराबी पहले ही पहचान लेता है. हर 6 महीने में पायलट की री-ट्रेनिंग अनिवार्य है. 1951 के बाद से कोई बड़ा हादसा नही हुई हैं.
एयर न्यूज़ीलैंड : न्यूज़ीलैंड की प्रमुख एयरलाइन, जो पर्यावरणीय सुरक्षा और टेक्नोलॉजी में अग्रणी है. पर्यावरण अनुकूल नीतियों और सेफ्टी टेक्नोलॉजी के बेहतरीन संयोजन के लिए प्रसिद्ध. ऑनबोर्ड सुरक्षा डेमोंस्ट्रेशन के लिए रचनात्मक विडियो का उपयोग करता है.
एतिहाद एयरवेज़ ( यूएई ) : नवीनतम एयरक्राफ्ट और उच्च स्तरीय ट्रेनिंग प्रोग्राम. उन्नत फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नोलॉजी. AI आधारित फ्लाइट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग करता है. मेडिकल इमरजेंसी के लिए ऑनबोर्ड डॉक्टर सपोर्ट भी होता है.
एमिरेट्स एयरलाइंस ( दुबई, यूएई ) : एमिरेट्स एयरलाइंस की स्थापना 1985 मे हुई थी. यह सबसे आधुनिक और नई एयरक्राफ्ट फ्लीट में से एक. हर विमान उड़ान से पहले 45 बिंदुओं की तकनीकी जांच से गुजरता है. पायलट्स के लिए अपनी इन-हाउस ट्रेनिंग अकादमी.
कतर एयरवेज़ ( कतर ) : कतर एयरवेज़ की स्थापना 1993 हुई थी. हादसे का रिकॉर्ड: कोई जानलेवा दुर्घटना नहीं. ISO 9001 और 45001 सर्टिफाइड सेफ्टी स्टैंडर्ड. वर्ल्डवाइड क्राइसिस मैनेजमेंट टीम ऑन-कॉल.
सिंगापुर एयरलाइंस ( सिंगापुर ) : सिंगापुर एयरलाइंस की स्थापना 1972 मे हुई थी. 2000 के बाद कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. सिंगापुर की यह एयरलाइन लगातार Skytrax की रैंकिंग में टॉप 5 में रहती है. Crew Resource Management’ ट्रेनिंग प्रणाली को सबसे सुरक्षित माना जाता है.
ऑल निप्पॉन एयरवेज़ ( जापान ) : ऑल निप्पॉन एयरवेज़ की स्थापना 1952 मे हुई थी. 1985 के बाद कोई बड़ा हादसा नहीं हुई है. जापानी अनुशासन और सटीकता के लिए जानी जाती है. ANA टेक्निकल सर्विसेज अपनी सुरक्षा गुणवत्ता के लिए अंतरराष्ट्रीय रूप से मान्यता प्राप्त है.
कैथे पैसिफिक ( हांगकांग ) : कैथे पैसिफिक की स्थापना 1946 हुई थी. पिछले 20 वर्षों में कोई घातक दुर्घटना नहीं हुआ है. एयरलाइन सेफ्टी ऑडिट (IOSA) में लगातार पास होती है. उन्नत इमरजेंसी प्रोटोकॉल.
लुफ्थांसा ( जर्मनी ) : लुफ्थांसा की स्थापना 1953 हुई थी. यूरोपीय एयरलाइनों में सबसे सुरक्षित विमानों में इसकी गिनती होती है. अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण मानकों का पालन करती है. अपने ही एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस यूनिट “Lufthansa Technik” के साथ तकनीकी उत्कृष्टता.
ब्रिटिश एयरवेज़ ( यूके ) : ब्रिटिश एयरवेज़ की स्थापना 1974 हुई थी. हादसे का रिकॉर्ड: कुछ तकनीकी खामियों के बावजूद कोई बड़ा नुकसान नहीं. नियमित सुरक्षा अभ्यास और इमरजेंसी सिमुलेशन. यात्री सुरक्षा जागरूकता पर विशेष ध्यान.
Next: जोमोल्हारी ट्रेक क्यों है हर ट्रेकर की ड्रीम जर्नी? जानिए खास बातें
Read Full Story