लॉन्च धमाका - देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Simple Energy ने नए साल की शुरुआत में बड़ा अपडेट किया. पॉपुलर स्कूटर Simple One Gen 2 और फ्लैगशिप Simple One Ultra लॉन्च किए गए हैं.
Credit : Simple One Gen 2
Gen 2 – नया रूप - Gen 2, पुराने 1.5 वर्जन से ज्यादा बेहतर और परफॉर्मेंस फोकस्ड है. डिजाइन, राइड क्वालिटी और सॉफ्टवेयर में बड़े सुधार किए गए हैं.
Credit : Simple One Gen 2
कीमत और ऑफर - Simple One Gen 2 की शुरुआती कीमत 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ऑफर खत्म होने के बाद कीमत 1.50 लाख रुपये होगी.
Credit : Simple One Gen 2
डिजाइन और सेफ्टी - Gen 2 का डिजाइन अब ज्यादा स्लीक और स्ट्रीमलाइन है. बैटरी के चारों ओर मजबूत क्रैश जोन और बेहतर सस्पेंशन से सुरक्षा बढ़ाई गई है.
Credit : Simple One Gen 2
दमदार बैटरी और रेंज - टॉप वेरिएंट में 5kWh बैटरी लगी है, जो हल्की और एफिशिएंट है. यह सिंगल चार्ज में 265KM तक की रेंज देती है.
Credit : Simple One Gen 2
परफॉर्मेंस और स्पीड - इलेक्ट्रिक मोटर 8.8kW पावर और 72Nm टॉर्क देती है. 0–40 km/h की स्पीड सिर्फ 2.55 सेकंड में पकड़ लेती है.
Credit : Simple One Gen 2
Ultra वेरिएंट – 400KM रेंज - Simple One Ultra में 6.5kWh बैटरी लगी है. सिंगल चार्ज में 400KM रेंज और 0–40 km/h सिर्फ 2.77 सेकंड में.
Credit : Simple One Gen 2
स्मार्ट फीचर्स – SimpleOS - Gen 2 में SimpleOS अपडेट और नए राइड मोड EcoX और SonicX हैं. ट्रैक्शन मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और क्रूज कंट्रोल भी मिलते हैं.
Credit : Simple One Gen 2
लाइफटाइम वारंटी और रंग - सभी Gen 2 वेरिएंट लाइफटाइम वारंटी के साथ आते हैं. तीन रंगों में उपलब्ध - Sonic Red, Aero X और Asphalt X.