इलेक्ट्रिक कारों का बढ़ता क्रेज - आज के समय में इलेक्ट्रिक कारें तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं. कम खर्च और पर्यावरण को होने वाले फायदे लोगों को EV की ओर खींच रहे हैं.
Credit : Electric car
चार्जिंग में छोटी गलती, बड़ा नुकसान - EV चार्ज करते समय की गई छोटी सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है. इससे बैटरी खराब होने के साथ आपकी सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है.
Credit : Electric Car
सही चार्जिंग बेहद जरूरी - सही तरीके से चार्जिंग करने से EV लंबे समय तक चलती है. यह कार की परफॉर्मेंस और सेफ्टी दोनों के लिए जरूरी है.
Credit : Electric car
फास्ट चार्जिंग रोज न करें - फास्ट चार्जिंग समय बचाती है, लेकिन रोज इस्तेमाल सही नहीं. डेली चार्जिंग के लिए घर के चार्जर को बेहतर माना जाता है.
Credit : Electric Charge
ओवरचार्जिंग से बचना है जरूरी - बार-बार 100% चार्ज करने से बैटरी जल्दी खराब होती है. रोजाना 80% तक चार्ज रखना सबसे अच्छा माना जाता है.
Credit : Electric Charge
अपनाएं 80-20 चार्जिंग नियम - 80% तक चार्ज और 20% से नीचे जाने से बचें. यह नियम बैटरी की उम्र बढ़ाने में मदद करता है.
Credit : Electric Charge
सस्ते चार्जर से रहें दूर - सस्ते और लोकल चार्जर से शॉर्ट सर्किट या आग का खतरा होता है. हमेशा अच्छी क्वालिटी और भरोसेमंद ब्रांड चुनें.
Credit : Electric Charge
सेफ्टी चेक करना न भूलें - चार्जिंग केबल और कनेक्टर की नियमित जांच करें. थोड़ी सी सावधानी आपकी EV और परिवार दोनों को सुरक्षित रखेगी.