जनवरी 2026 में कार खरीदना फायदेमंद - अगर आप जनवरी 2026 में नई कार लेने का सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सही हो सकता है. Honda और Maruti Suzuki अपने पॉपुलर मॉडल्स पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही हैं.
Credit : Maruti Suzuki
Honda पर बड़े ऑफर्स -  Honda Cars India अपनी लगभग सभी कारों पर डिस्काउंट दे रही है. इससे ग्राहक लाखों रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
Credit : Honda Cars
Honda City-Honda City पर कुल मिलाकर करीब 1.37 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है. यह इसे अपने सेगमेंट की दूसरी कारों से बेहतर विकल्प बनाता है.
Credit : Honda City
Honda Amaze और Elevate -Honda Amaze के सेकंड जेनरेशन मॉडल पर 68,000 रुपये तक की छूट. Honda Elevate SUV पर 1.76 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
Credit : Honda Elevate SUV
Maruti Suzuki के Nexa ऑफर्स - c भी जनवरी में ग्राहकों को लुभा रही है. Nexa शोरूम की कारों पर बड़े ऑफर्स और कैश डिस्काउंट मिल रहे हैं.
Credit : Maruti Suzuki
Maruti Invicto और Grand Vitara -Maruti Invicto पर 2.15 लाख रुपये तक का डिस्काउंट.Grand Vitara Strong Hybrid वेरिएंट पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट.
Credit : Grand Vitara Strong Hybrid
Maruti के अन्य मॉडल्स - Baleno, Ignis, Ciaz, XL6, Fronx और Jimny पर 1.30 लाख रुपये तक का लाभ. ये ऑफर्स वेरिएंट और स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करते हैं.
Credit : maruti
ऑफर्स की वैधता - Honda और Maruti के ये सभी डिस्काउंट 31 जनवरी 2026 तक वैध हैं. इसलिए अगर नई कार लेने का मन बना रहे हैं, तो जल्दी करना सही रहेगा.
Credit : Honda
अब ही प्लान करें  - यह समय नई कार खरीदने का सबसे सही मौका है.Honda और Maruti के ऑफर्स का फायदा उठाकर लाखों रुपये बचा सकते हैं.
Credit : Honda
Download App