Tata Punch को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग - Tata Motors की माइक्रो-SUV Tata Punch ने फिर साबित किया कि सुरक्षा में कोई समझौता नहीं. दिसंबर 2025 के Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में इसे पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से नवाजा गया.
Credit : Tata Punch
पेट्रोल और CNG वेरिएंट सुरक्षित - यह 5-स्टार रेटिंग पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट्स पर लागू होती है. भारतीय बाजार में Tata Punch फेसलिफ्ट की कीमत 5.59 लाख से 10.54 लाख तक है.
Credit : Tata Punch
एडल्ट सेफ्टी में शानदार स्कोर - Bharat NCAP के मुताबिक, Punch ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.58 अंक हासिल किए. इसका मतलब है कि ड्राइवर और आगे बैठे पैसेंजर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
Credit : Tata Punch
बच्चों की सुरक्षा में भी आगे - चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में Punch को 49 में से 45 अंक मिले।यह दिखाता है कि SUV बच्चों के लिए भी बेहद सुरक्षित है.
Credit : Tata Punch
साइड पोल इम्पैक्ट और बॉडी स्ट्रक्चर - साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट में Punch का प्रदर्शन संतोषजनक रहा।इससे SUV की मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर और सुरक्षा क्षमता स्पष्ट होती है.
Credit : Tata Punch
18 महीने और 3 साल के बच्चों के डमी का इस्तेमाल किया गया. Punch ने रियर-फेसिंग चाइल्ड सीट में बच्चों को सुरक्षित रखा.
Credit : tata punchn
एडवांस सेफ्टी फीचर्स की ताकत - Punch फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग, ESC, ISOFIX, 360° कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, TPMS जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड हैं. इतने एडवांस फीचर्स आमतौर पर महंगी कारों में ही मिलते हैं.