GST में कटौती के बाद टाटा मोटर्स का बड़ा ऐलान - देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने सभी पैसेंजर वाहनों की कीमत में भारी कटौती की है.यह फैसला हाल ही में GST स्लैब में बदलाव के बाद लिया गया है.
Credit : pinterest
22 सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें - कंपनी ने बताया कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से देश भर में लागू हो जाएंगी. टाटा टिएगो से लेकर टाटा सफारी तक, सभी मॉडलों पर यह छूट मिलेगी.
Credit : pinterest
MD शैलेश चंद्रा का बयान - टाटा मोटर्स के MD शैलेश चंद्रा ने कहा,"GST में कटौती एक समयानुकूल और प्रगतिशील फैसला है."उन्होंने कहा, "हम ग्राहकों को इस कटौती का पूरा लाभ देंगे.''
Credit : pinterest
किन गाड़ियों पर कितनी कटौती - टिएगो ₹75,000
Credit : pinterest
अल्ट्रोज़ - ₹1,10,000
Credit : pinterest
पंच - ₹85,000
Credit : pinterest
नेक्सन - ₹1,55,000
Credit : pinterest
कर्व - ₹65,000
Credit : pinterest
हैरियर - ₹1,40,000
Credit : pinterest
सफारी - ₹1,45,000
Credit : pinterest
फेस्टिव सीजन में फायदा ही फायदा - टाटा मोटर्स का यह ऐलान फेस्टिव सीजन से ठीक पहले आया है.जो परंपरागत रूप से गाड़ियों की बिक्री का पीक टाइम माना जाता है.
Credit : Printerst
बदलाव क्यों हुआ - हाल ही में हुई GST काउंसिल मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया गया. अब 1200cc तक की पेट्रोल और 1500cc तक की डीज़ल कारों पर 18% GST लगेगा, पहले यह 28% था.
Credit : pinterest
पहली बार गाड़ी खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका - नई कीमतों से टाटा मोटर्स की गाड़ियाँ पहले से अधिक किफायती हो गई हैं.यह फैसला पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को काफी आकर्षित करेगा.
Credit : Printerst
पहली बार गाड़ी खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका - नई कीमतों से टाटा मोटर्स की गाड़ियाँ पहले से अधिक किफायती हो गई हैं.यह फैसला पहली बार गाड़ी खरीदने वालों को काफी आकर्षित करेगा.
Credit : pinterest
बुकिंग जल्द करें - कंपनी ने ग्राहकों को सलाह दी है कि डिमांड बढ़ने से पहले गाड़ी की बुकिंग जल्द करा ले. GST रिफॉर्म का सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलने जा रहा है.