Yamaha के टू-व्हीलर्स अब होंगे सस्ते - इंडिया यामाहा मोटर ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है.22 सितंबर 2025 से Yamaha की बाइक और स्कूटर की कीमतें कम हो जाएंगी.
Credit : pinterest
GST में कटौती का सीधा फायदा - सरकार ने टू-व्हीलर्स पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है. यामाहा ने इसका पूरा फायदा ग्राहकों को देने का वादा किया है.
Credit : pinterest
Yamaha R15 हुई ₹17,500 तक सस्ती - Yamaha R15 की कीमत अब ₹2,12,020 से घटकर ₹1,94,439 हो जाएगी इसमें ₹17,581 की भारी बचत होगी.
Credit : pinterest
Yamaha MT15 में ₹15,000 तक की छूट - MT15 की कीमत पहले ₹1,80,500 थी. अब यह ₹14,964 कम होकर ₹1,65,536 हो गई है.
Credit : pinterest
Fascino स्कूटर ₹8,500 सस्ता - Fascino स्कूटर अब ₹1,02,790 के बजाय ₹94,281 में मिलेगा. त्योहार से पहले ये शानदार ऑफर है.
Credit : pinterest
Aerox 155 Version S में भी भारी कटौती - Aerox 155 स्कूटर अब ₹1,53,890 से घटकर ₹1,41,137 में मिलेगा. GST कटौती से ₹12,753 की बचत होगी.
Credit : pinterest
RayZR स्कूटर भी हुआ सस्ता - RayZR की कीमत ₹93,760 से घटकर ₹86,001 हो गई है. कुल ₹7,759 की छूट मिलेगी.
Credit : pinterest
Yamaha FZ-S Fi Hybrid भी किफायती - FZ-S Hybrid की नई कीमत ₹1,33,159 हो गई है.पहले इसकी कीमत ₹1,45,190 थी – यानी ₹12,031 सस्ती.
Credit : pinterest
FZ-X Hybrid में ₹12,430 की गिरावट - FZ-X Hybrid की कीमत अब ₹1,37,560 होगी.पहले यह ₹1,49,990 में बिक रही थी.
Credit : pinterest
बुकिंग जल्द करें - कंपनी ने ग्राहकों को बुकिंग जल्दी करने की सलाह दी है. त्योहारों से पहले गाड़ी खरीदने का यह बेस्ट मौका है.
Credit : pinterest
Yamaha ने जताया सरकार को धन्यवाद - यामाहा चेयरमैन ने कहा, GST कटौती से इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा. लोग ज्यादा गाड़ियां खरीदेंगे और बाजार में रौनक आएगी.
Credit : pinterest
Download App