Royal Enfield Classic 350 होगी सस्ती - सरकार ने 350cc से कम की बाइक्स पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है.इस फैसले से Classic 350 की कीमत में बड़ी कटौती तय है.
Credit : Printerest
कब से लागू होगा नया गस्त - नई टैक्स दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. GST स्लैब घटने से कीमत सीधे एक्स-शोरूम पर असर डालेगी.
Credit : Pinterest
मौजूदा कीमत कितनी है - Classic 350 के बेस वेरिएंट की मौजूदा कीमत करीब ₹1.97 लाख है. इसमें 28% यानी ₹43,840 GST शामिल है.
Credit : Pinterest
बाइक की असली कीमत (बिना GST) - बिना GST के Classic 350 की बेसिक कीमत है करीब ₹1.53 लाख. यही कीमत बाइक के निर्माण और मार्जिन की है.
Credit : Pinterest
अब कितना GST लगेगा - 18% स्लैब के हिसाब से GST घटकर होगा ₹28,200. यानि ग्राहक अब लगभग ₹15,640 कम टैक्स देंगे.
Credit : Pinterest
कम टैक्स के साथ Classic 350 की नई एक्स - शोरूम कीमत होगी करीब ₹1.81 लाख. यानि बाइक सीधे ₹16,000 तक सस्ती हो जाएगी.
Credit : Pinterest
मिडिल क्लास को राहत - यह GST कटौती मिडिल क्लास राइडर्स के लिए बड़ी राहत है. अब Classic 350 और ज्यादा अफोर्डेबल हो गई है.
Credit : Pinterest
इंजन और परफॉर्मेंस- बाइक में है 349cc का सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक इंजन. यह 6,100 rpm पर 20.2 bhp पावर और 4,000 rpm पर 27 Nm टॉर्क देता है.
Credit : Pinterest
एडवांस फ्यूल सिस्टम - Classic 350 में Electronic Fuel Injection (EFI) सिस्टम दिया गया है. इससे परफॉर्मेंस स्मूद और माइलेज बेहतर होता है.
Credit : Pinterest
माइलेज और फ्यूल टैंक - बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक है. कंपनी के अनुसार इसका माइलेज 41 kmpl है.
Credit : Pinterest
एक फुल टैंक = 500 KM राइड - फुल टैंक में यह बाइक 500 किलोमीटर तक चल सकती है. हालांकि माइलेज कई बाहरी फैक्टर्स पर निर्भर करता है.
Credit : Pinterest
क्या अभी खरीदना सही रहेगा - अगर आप Classic 350 लेने का सोच रहे हैं,तो 22 सितंबर के बाद खरीदना ज्यादा फायदेमंद होगा.
Credit : Pinterest
GST कटौती से कौन-कौन से मॉडल होंगे सस्ते - Classic 350 के अलावा 350cc से नीचे की सभी बाइक्स सस्ती होंगी. जैसे Hunter 350, Meteor 350 आदि पर भी असर पड़ेगा.
Credit : Pinterest
अभी से करें तैयारी - अगर Classic 350 आपकी ड्रीम बाइक है, तो अब उसे खरीदना और आसान होने वाला है.
Credit : Pinterest
Download App