भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच Free Trade Agreement (FTA) की बातचीत सफल हो गई है. इस समझौते से भारत और EU के व्यापार संबंधों को नई मजबूती मिलेगी.
Credit : Social Media
टैरिफ में बड़ा बदलाव - अब यूरोपीय कारों पर लगने वाला इम्पोर्ट टैरिफ 110% से घटाकर 10% किया जाएगा. यह कटौती धीरे-धीरे चरणों में लागू होगी.
Credit : Social Media
सालाना कोटा तय - इस समझौते के तहत सालाना 2.5 लाख कारों पर रियायती टैरिफ मिलेगा. इससे प्रीमियम और ग्लोबल कारें भारत में किफायती हो जाएंगी.
Credit : Social Media
ग्राहकों को फायदा - अब BMW, Mercedes, Volkswagen, Skoda और Renault जैसी कारें सस्ती हो सकती हैं. भारतीय ग्राहकों को ज्यादा विकल्प और बेहतर टेक्नोलॉजी मिलेगी.
Credit : Social media
कीमतों में फर्क - भारी टैक्स हटने से यूरोपीय कारों की कीमतों में बड़ा अंतर देखने को मिलेगा.इससे प्रीमियम कारें पहले से ज्यादा लोगों की पहुंच में होंगी.
Credit : Social Media
भारत-EU व्यापार मजबूत - वित्त वर्ष 2024–25 में भारत और EU का कुल व्यापार 190 बिलियन डॉलर से ज्यादा था.भारत ने EU को सामान और सेवाओं में 105.9 बिलियन डॉलर का निर्यात किया.
Credit : Social Media
ऑटो इंडस्ट्री के लिए बड़ा मौका - FTA से विदेशी कंपनियों को भारत में मॉडल लॉन्च करना आसान होगा. प्रतिस्पर्धा बढ़ने से ग्राहकों को बेहतर और किफायती कारें मिलेंगी.
Credit : Social Media
प्रीमियम कारों का सपना सस्ता - टैरिफ कटौती से प्रीमियम कार खरीदना पहले से आसान होगा. भारत का ऑटो सेक्टर नए दौर में कदम रखेगा.