Maruti Brezza Facelift की टेस्टिंग शुरू -  Maruti Brezza भारत की पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV है. नई ब्रेजा का फेसलिफ्ट मॉडल अब पहाड़ी रास्तों पर टेस्ट हो रहा है.
Credit : Maruti Brezza Facelift
लॉन्च कब होगा -  उम्मीद है नई Brezza 2026 की शुरुआत या फेस्टिव सीजन से पहले लॉन्च होगी. कंपनी कार को हर तरह की ड्राइविंग कंडीशन में परख रही है.
Credit : Brezza 2026
नया डिजाइन - नई Brezza का बॉडी स्टाइल पुराने मॉडल जैसा रहेगा. लेकिन फ्रंट ग्रिल, बंपर और अलॉय व्हील्स में नए अपडेट्स मिलेंगे.
Credit : Maruti Brezza
रियर लुक अपडेट्स - टेललाइट्स मौजूदा मॉडल जैसे ही रहेंगे. लेकिन नया रियर लाइट बार और अपडेटेड बंपर इसे स्पोर्टी लुक देंगे.
Credit : Maruti Brezza
इंटीरियर में बदलाव - 10.1 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. नई काबिन में बेहतर मटेरियल, एंबिएंट लाइटिंग और प्रीमियम फील होगा.
Credit : Maruti Brezza
कम्फर्ट फीचर्स - वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पावर्ड ड्राइवर सीट शामिल हो सकती हैं. स्टीयरिंग व्हील और नए कलर ऑप्शन SUV को और आकर्षक बनाएंगे.
Credit : Maruti Brezza
कम्फर्ट फीचर्स - वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पावर्ड ड्राइवर सीट शामिल हो सकती हैं. स्टीयरिंग व्हील और नए कलर ऑप्शन SUV को और आकर्षक बनाएंगे.
Credit : Maruti Brezza
सेफ्टी फीचर्स -  6 एयरबैग स्टैंडर्ड रहेंगे और लेवल 2 ADAS शामिल हो सकता है. लेन असिस्ट, कॉलिजन वार्निंग और ऑटो ब्रेकिंग जैसी एडवांस सुविधाएं मिल सकती हैं.
Credit : Maruti Brezza
इंजन और गियरबॉक्स - 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन 103 बीएचपी पावर देगा. 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक विकल्प उपलब्ध होंगे.
Credit : Maruti Brezza
कीमत का अनुमान - नई Brezza Facelift की एक्स-शोरूम कीमत करीब 8 लाख रुपये हो सकती है. बेहतर फीचर्स और मॉडर्न डिजाइन के साथ ये SUV वैल्यू फॉर मनी साबित होगी.
Credit : Maruti
Download App