कार खरीदने का इससे बेहतर मौका नहीं - हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कारों की कीमत में 2.4 लाख रुपये तक की कटौती कर दी है. ये कटौती नई GST दरों के चलते लागू की गई है, जो 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी.
Credit : Printirst
GST कटौती का सीधा फायदा ग्राहकों को -  GST दरों में बदलाव से अब छोटी कारें 28% की बजाय 18% GST स्लैब में आ गई हैं. इससे कीमतों में सीधा असर पड़ा है, जो अब ग्राहकों को कम कीमत पर कार दिला रहा है.
Credit : Printirst
किन कारों पर कितनी छूट - हुंडई की Grand i10 Nios पर 73,808 रुपये की छूट मिल रही है. i20 N Line पर 1,08,116 रुपये और Tucson पर सबसे ज्यादा 2.40 लाख की कटौती हुई है.
Credit : Printirst
कीमत में हुई इतनी कटौती (मुख्य मॉडल) - Grand i10 Nios – ₹73,808
Credit : Printrist
Aura – ₹78,465
Credit : Printrist
Exter – ₹89,209
Credit : Printrist
i20 – ₹98,053
Credit : Pintrist
Venue – ₹1,23,659
Credit : printirst
Creta – ₹71,762
Credit : Printrist
Tucson – ₹2,40,303
Credit : Printist
त्योहारों से पहले बड़ा फायदा - त्योहारी सीज़न की शुरुआत से पहले यह कदम ऑटो सेक्टर के लिए वरदान साबित हो सकता है. कंपनियों को उम्मीद है कि छोटी कारों की बिक्री में 10% तक की सालाना ग्रोथ हो सकती है.
Credit : Printist
क्या बदला है GST स्ट्रक्चर में - अब 4 मीटर से छोटी और सीमित इंजन क्षमता वाली कारों पर GST सिर्फ 18% है. पहले ये कारें 28% टैक्स के दायरे में थीं, जिससे इनकी कीमत ज्यादा थी.
Credit : printriest
बड़ी कारों पर भी राहत -  हालांकि बड़ी कारों पर अब भी 40% टैक्स है, लेकिन अतिरिक्त सेस (Cess) हटा दिया गया है. पहले इन पर 28% GST के ऊपर 22% तक का सेस भी लगता था.
Credit : Printriest
हुंडई का क्या कहना है - हुंडई इंडिया के MD उनसू किम ने कहा, “यह फैसला ग्राहकों के लिए पर्सनल मोबिलिटी को अधिक सुलभ और किफायती बनाएगा.”
Credit : Printriest
कब से लागू होगा नया प्राइस -22 सितंबर 2025 से नई कीमतें लागू होंगी. इससे पहले कार खरीदना सोच रहे लोग अब और ज्यादा फायदे में रहेंगे.
Credit : Printrist
Download App