कभी-कभी भूख इतनी ज़ोर से लगती है कि मन करता है तुरंत कुछ चटपटा और टेस्टी खा लिया जाए — लेकिन समय कम है! ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ स्वादिष्ट देसी स्नैक्स.
आलू चाट : उबले हुए आलू को काटें, मसाले डालें और ऊपर से नींबू निचोड़ें. 2 मिनट मिक्स करें और बस तैयार है टेस्टी आलू चाट. चटपटी और मज़ेदार - हर मौसम में परफेक्ट स्नैक!
ब्रेड उपमा : बचे हुए ब्रेड को टुकड़ों में काट लें. प्याज़, टमाटर और हल्का मसाला डालकर 3 मिनट तक भूनें. सिर्फ 5 मिनट में बन गया देसी ब्रेकफास्ट.
सूखा पोहा : पोहा को बिना भिगोए मूंगफली, हरी मिर्च और मसालों के साथ मिलाएं. हल्का सा भूनें और ऊपर से नींबू निचोड़ें. कम समय में तैयार - हेल्दी और लाइट स्नैक.
मसाला मूंगफली : भुनी हुई मूंगफली में डालें चाट मसाला, बारीक कटा प्याज़ और हरी मिर्च. चाहें तो ऊपर से थोड़ा नींबू और हरा धनिया भी डालें. शाम की भूख को दे देसी और मज़ेदार जवाब!
भेलपुरी : मुरमुरे, प्याज़, टमाटर और हरी चटनी को मिलाएं. ऊपर से सेव, नींबू और थोड़ा मसाला छिड़कें. हर बार एक नया स्वाद, हर बार झटपट तैयार.
Download App