लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जयंती के उपलक्ष्यमें आयोजित "महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन" में पीएम मोदी ने पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.
भोपाल के राजभोज एयरपोर्ट पर सीएम मोहन यादव सहित भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का उनका स्वागत किया. इसके बाद रोड शो करते हुए उनका काफिला जंबूरी मैदान पहुंचा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा स्थल पर मध्य प्रदेश के विकास की परियोजनाओं के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
भोपाल कार्यक्रम में PM मोदी ने दतिया और सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान मंच पर सूबे के मुखिया मोहन यादव समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहें.
PM मोदी ने जनसभा के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को आतंकियों के खिलाफ भारत के इतिहास की सबसे बड़ी और सफल ऑपरेशन बताया.