आरजेडी से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल इंडिया पर अपने पिता लालू यादव और माता के नाम संदेश लिखा है. उन्होंने कहा आपका प्यार और विश्वास चाहिए आप मेरे भगवान.
तेज प्रताप ने कहा कि उनके माता-पिता हैं तो उनके पास सब कुछ है. उन्हें बस उनका विश्वास और प्यार चाहिए. उन्हें और कुछ नहीं चाहिए. मेरी सारी दुनिया बस आपदोनों में ही समाई है.
तेज प्रताप ने लालू यादव के लिए कहा पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती, तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में पार्टी के कुछ नेताओं को जयचंद जैसा गद्दार बताया. तेज प्रताप की यह बात बिहार में सियासी सरगर्मी को बढ़ा सकती है।
अपने पोस्ट में तेज प्रताप ने कहा बस मम्मी-पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा. तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है, लोग अब कह रहे है कि तेज प्रताप की अपने परिवार ए कोई नाराजगी नहीं है.
आरजेडी से निकालने जाने के बाद तेज प्रताप यादव की यह पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया है. जिसमें उन्होंने अपने परिवार और माता-पिता के प्रति स्नेह दिखाया है.
24 मई को अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ तेज प्रताप के सोशल मीडिया पर फोटो हुई थी पोस्ट, इसमें दावा किया जगया था कि वो पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में है. हालाँकि बाद में तेज प्रताप ने अकाउंट हैक होने की बात कही थी.