दुबई से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. यहां एक शख्स को बिना काम किए कंपनी ने 26 लाख रुपये दिए हैं. आखिर कैसे हुआ ये चमत्कार, जानिए
Credit : Meta AI
खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक कर्नेमचारी एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, इसके अनुसार AED 7,200 की बेसिक और AED 24,000 प्रति माह की कुल पैकेज था.
Credit : Meta AI
11 नवंबर 2024 से 7 नवंबर 2025 तक का ये कांट्रैक्ट वैलिड था. लेकिन ऑफर लेटर और सभी फॉर्मालिटी पूरी होने के बाद भी कर्मचारी को काम करने की इजाजत कंपनी की तरफ से नहीं दी गई.
Credit : Meta AI
इस बात से परेशान कर्मचारी ने इसकी शिकायत अबू धाबी श्रम न्यायालय में दर्ज करवायी. जिसमें सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कर्मचारी के पक्ष में फैसला सुनाया.
Credit : Meta AI
कोर्ट ने कहा- यह गलती कंपनी की है. कंपनी ने कहा कर्मचारी छुट्टी पर था ड्यूटी पर नहीं आया. हालांकि कोर्ट की जांच में कर्मचारी की अनुपस्थिति के कोई सबूत नहीं मिले.
Credit : Meta AI
जांच के बाद कर्मचारी ने आठ दिन की छुट्टी को स्वीकार किया और इसके बाद कंपनी को चार महीने अठारह दिन की सैलरी कर्मचारी को देने का आदेश सुनाया.
Credit : Meta AI
स्थानीय कोर्ट ने फर्म को उस काम के लिए बकाया सैलरी के रूप में AED 110,400 यानी लगभग 26 लाख का भुगतान करने का आदेश दिया
Credit : Meta AI
Next: क्या आप जानते हैं? एक देश जिसके राष्ट्रीय ध्वज में है हिन्दू मंदिर..
Read Full Story