भारतीय रसोई का अहम मसाला जीरा सिर्फ स्वाद बढ़ाने वाला नहीं, बल्कि सेहत का असली खजाना है.
Credit : Canva
कच्चा जीरा जितना फायदेमंद है, उससे दोगुना फायदेमंद भुना जीरा होता है. बशर्ते सही तरीके से सेवन किया जाए.
Credit : Canva
जीरे में कमिनाल्डिहाइड, थाइमॉल, टेरपीन जैसे तत्व होते हैं. ये सूजन कम करते हैं, साथ ही मेटाबॉलिज्म को संतुलित रखते हैं.
Credit : Canva
भुना जीरा ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में भी उपयोगी है.
Credit : Canva
महिलाओं के लिए यह आयरन का अच्छा स्रोत है, जो हीमोग्लोबिन बढ़ाता है और स्तनपान के दौरान दूध की गुणवत्ता सुधारता है.
Credit : Canva
जीरा पानी वजन घटाने और डिटॉक्स के लिए रामबाण है. रात में एक चम्मच जीरा भिगो दें, सुबह उबालकर गुनगुना पीएं. इससे मोटापा कम होता है.
Credit : Canva
भुना जीरा पाउडर पाचन के लिए बेहतरीन है. भुना जीरा चूर्ण बनाकर भोजन के बाद चुटकीभर लें. यह गैस, खट्टी डकार और पेट दर्द में तुरंत आराम देता है.
Credit : canva
जीरा, सौंफ और धनिया बराबर मात्रा में उबालकर पानी पीएं. यह हार्मोन बैलेंस करता है, पीरियड्स की समस्या और पेशाब के दौरान होने वाली जलन में फायदेमंद है.
Credit : Canva
छाछ में भुना जीरा और सेंधा नमक, काला नमक मिलाकर पीने से आंतें साफ होती हैं, कब्ज में राहत मिलती है.
Credit : Canva
भुना जीरा पाचन अग्नि को सक्रिय करता है, बिना एसिडिटी बढ़ाए. यह गैस बाहर निकालता है, दस्त रोकता है और कब्ज दूर करता है.
Credit : Canva
दिन में एक या दो चम्मच से ज्यादा न लें, वरना पेट में जलन हो सकती है.
Credit : Canva
गर्भवती महिलाएं सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करें.
Credit : Canva
5 आसान व्यंजन जो आप बीजों का उपयोग करके बना सकते हैं
30 मिनट से कम समय में बनने वाली 5 आसान पनीर रेसिपी
यह चीज़ें खाई तो उम्र से पहले दिखने लगेंगे बूढ़े!
सावधान! इन चीज़ों के साथ गलती से भी ना खाएं घी
Download App