पॉपुलर यूट्यूबर Triggered Insaan उर्फ निश्चय मल्हान ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रुचिका राठौर से शादी रचा ली है।
निश्चय और रुचिका की पहली मुलाकात 2018 में कॉलेज के दौरान हुई, जहां से उनकी खूबसूरत लव स्टोरी की शुरुआत हुई।
दिसंबर 2024 में सगाई करने के बाद अब निश्चय और रुचिका ने शादी कर ली, जिसकी झलक निश्चय ने अपने यूट्यूब व्लॉग में भी शेयर की थी।
ITC होटल, हिमाचल में निश्चय और रुचिका ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई, जहां खूबसूरत वेन्यू और रस्मों ने इस दिन को खास बना दिया।
रेड लहंगे, ओपन हेयर स्टाइल और मांग टीका में रुचिका बेहद खूबसूरत लगीं, वहीं ऑफ व्हाइट शेरवानी में निश्चय शाही अंदाज में नजर आए।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई वेडिंग फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं, जहां फैंस और फेमस यूट्यूबर्स दोनों ही कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
‘रामायण’ की स्टारकास्ट हुई रिवील, जानें हनुमान से रावण तक के किरदार में कौन आएगा नजर?
इन 6 फिल्मों को रिजेक्ट कर अक्षय कुमार आज भी पछताते होंगे!
मधुमक्खी बनी संजय कपूर की मौत की वजह? करीबी ने किया खुलासा
इस वीकेंड क्या देखें? ये हैं नई OTT रिलीज़!
Download App