करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का हॉर्ट अटैक आने से 53 साल की उम्र में निधन हो गया है.
ये घटना इंग्लैंड के गार्ड्स पोलो क्लब में घटी, जहां संजय पोलो खेल रहे थे. दोस्त सुहेल सेठ के अनुसार संजय कपूर घोड़े पर सवार थे और पोलो खेल रहे थे, तभी उन्होंने गलती से एक मक्खी निगल ली.
ये मक्खी उनके गले में फंस गई, जिससे उन्हें जलन और परेशानी होने लगी. इसके बाद अचानक हुई घबराहट के कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.
संजय कपूर, करिश्मा कपूर के पूर्व पति थे. दोनों ने साल 2003 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे बेटी समायरा और बेटा कियान है.
करिश्मा- संजय की शादी ज्यादा टाइम तक नहीं चली और साल 2016 में उनका डिवोर्स हो गया था. करिश्मा ने संजय पर कई गंभीर आरोप लगाए थे
संजय कपूर ने तीन बार शादी की थी. उनकी पहली शादी डिजाइनर नंदिता महतानी से हुई थी, लेकिन साल 2000 में डिवोर्स हो गया था.
वहीं साल 2017 में संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. दोनों का बेटा भी है.
संजय कपूर के सफल बिज़नेसमैन थे. वो, सोना कॉमस्टार के मालिक थे, जो ग्लोबल ऑपरेशन्स में लीडिंग ऑटोमोटिव कॉम्पोनेन्ट फर्म है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 1.2 से 1.5 बिलियन डॉलर के बीच थी यानी लगभग 12,000 करोड़ रुपए.