सलमान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. लेकिन एक्टर ने कई फिल्में ऐसी भी की हैं, जो डिजास्टर साबित हुईं थी.
2007 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मैरीगोल्ड’ 19 करोड़ रुपए के बजट पर बनी थी, जिसने केवल 2.29 करोड़ रुपए ही कमाए थे.
2008 में आई फिल्म ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ भी बुरी तरह से पिटी थी, फिल्म में सलमान संग प्रियंका और अमिताभ अहम रोल में दिखे थे.
साल 2010 में आई सलमान की फिल्म ‘वीर’ का भी बुरा हुआ था. लोगों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया था.
सलमान साल 2006 में फिल्म ‘सावन: द लव सीजन’ में नजर आए थे. ये फिल्म कब आई और गई किसी को नहीं पता चला.
साल 2017 में आई ‘ट्यूबलाइट’ भी सलमान के करियर पर किसी धब्बे से कम नहीं है, ये फिल्म डिजास्टर साबित हुई थी.
Download App