जान्हवी कपूर ने एक बार फिर अपने लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
एक्ट्रेस ने लग्जरी हैंडबैग ब्रांड Miu Miu के लिए फोटोशूट कराया है। रिया कपूर ने खुद ये तस्वीरें शेयर कीं।
जान्हवी ने पहना है नेवी ब्लू गाउन, जिसे स्टाइल किया गया सिल्वर ब्रालेट के साथ। फैशन फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ।
जान्हवी ने अपने लुक को ब्राउन कलर की लॉन्ग फर जैकेट के साथ कंप्लीट किया, जो उन्हें दे रहा है रॉयल टच।
फोटोज पर फैंस के ढेरों कमेंट्स आए। किसी ने कहा "बहुत खूबसूरत", तो किसी ने लिखा "सेरेना जैसी वाइब्स दे रही हो।"
जान्हवी आखिरी बार नजर आईं साउथ फिल्म देवरा पार्ट 1 में। अब वे 'तुलसी कुमारी' और 'परम सुंदरी' जैसी फिल्मों में दिखेंगी।
जान्हवी न सिर्फ एक्टिंग बल्कि फैशन में भी कमाल कर रही हैं। उनका हर लुक बन जाता है सोशल मीडिया सेंसेशन।
Download App