बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर हाल ही में भारी बारिश के बीच असम स्थित कामाख्या मंदिर पहुंची. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर फैंस को झलक दिखाई, जिसमें वो भक्ति में डूबी नज़र आईं.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा "कामाख्या मंदिर… झमाझम बारिश, रास्ते बंद... शहर ठप… पर दर्शन तो करने थे तो जिंदगी की अन्य चीजों की तरह यह भी मां पर छोड़ दिया और मां का बुलावा आ गया और दर्शन भी हुए. नो मेकअप, नो ग्लैमर... बस भक्ति.”
उर्मिला ने कई तस्वीरें शेयर की, एक में वो दीपक जलाती दिख रही हैं.
वहीं एक तस्वीर में वो माथे पर रोली लगाए और हाथ में प्रसाद स्वरूप चुनरी को पकड़े नजर आईं.
बता दें कि उर्मिला ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की है, उन्होंने हिंदी, समेत तमिल, तेलुगु और मराठी भाषा में भी काम किया है.