सलमान खान एक बार फिर से धमाल मचाने वाले हैं. एक्टर की कई नई फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है.
चलिए इंतजार किस बात का बताते हैं आपको सलमान की आने वाली फिल्मों के बारे में.
सलमान जल्द ही गलवान ऑफ बैटल में दिखाई देंगे. फिल्म में वो आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आएंगे.
एक्टर जल्द ही द बुल में नज़र आएंगे. ये फिल्म मालदीव में हुए आतंकी हमले की कहानी पर आधारित होगी.
सलमान खान, किक 2 भी लेकर आने वाले हैं. ये फ़िल्म साल 2026 में रिलीज़ हो सकती है.
सलमान और शाहरुख़ भी पठान Vs टाइगर में एक साथ नज़र आने वाले हैं. ये फ़िल्म साल 2027 में रिलीज़ होगी.
सलमान खान, फिल्म बियोंड का स्टार भी नज़र आएंगे. इस फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम रोल में नज़र आएंगी.
Download App