"स्वागत तो हुआ… लेकिन शिल्पा ने तिलक से क्यों किया इनकार?” लोग थे हैरान, शिल्पा मुस्कुरा रही थीं…और फिर बोलीं – “Indian hi hu mai!”
क्या है मामला? हाल ही में एक लोकल इवेंट में पहुंचीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी. स्वागत के दौरान आयोजक ने माथे पर तिलक लगाने की कोशिश की. शिल्पा ने विनम्रता से रोकते हुए कहा – “Indian hi hu mai!”
वायरल हुआ वीडियो : इस घटनाक्रम का वीडियो कुछ ही देर में इंटरनेट पर वायरल हो गया. वीडियो में शिल्पा मुस्कुराते हुए तिलक से मना करती दिखीं. उनके जवाब को लेकर सोशल मीडिया पर शुरू हुई चर्चा.
लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया : कुछ लोगों ने शिल्पा के जवाब को भारतीयता और आत्मगौरव से जोड़ा. वहीं कुछ ने इसे परंपरा का अनादर मानते हुए आलोचना की. #IndianHiHuMai हैशटैग से ट्रेंड हुआ वीडियो.
क्या कहता है शिल्पा का बयान? शिल्पा का कहना था कि उन्हें विशेष रूप से अलग नहीं माना जाए. उन्होंने कहा – “मैं भी भारतीय हूं, मुझे तिलक क्यों अलग से?” बयान में कोई विवाद नहीं, बल्कि खुद को बराबरी से जोड़ने की बात.
पहले भी दे चुकी हैं ऐसे बयान : शिल्पा शेट्टी अक्सर भारतीय संस्कृति, योग और परंपराओं की समर्थक रही हैं. वो कई बार ‘देसी’ सोच को प्रमोट कर चुकी हैं. इस बयान को भी उसी संदर्भ में देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर बहस जारी : वीडियो पर यूज़र्स ने किया कई तरह के कमेंट्स. कईं ने कहा – “शालीनता से जताया आत्मसम्मान. तो कुछ बोले – “तिलक सम्मान है, उसे ठुकराना नहीं चाहिए.”
शिल्पा शेट्टी का ये बयान चर्चा का विषय बन गया है. “Indian hi hu mai” अब एक भाव बन चुका है. आप इस घटना को किस नज़र से देखते हैं?
Download App