रणवीर की फिल्म धुरंधर के ट्रेलर ने रिलीज़ होते ही धमाल मचा दिया है, चर्चा है कि ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है.
फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए किरदारों को लोग रियल लाइफ कैरेक्टर्स से मिलते-जुलते बता रहे हैं. कुछ के नाम भी फिल्म में रियल रखे गए हैं.
अर्जुन रामपाल मेजर इक़बाल के रोल में है. एक्टर का किरदार इलियास कश्मीरी से इंस्पायर्ड है. जो भारतीय सुरक्षा एंजेंसियों के लिए मोस्ट वॉन्टेड रहा है.
अक्षय खन्ना रहमान डैकत के रोल में हैं. जो पाकिस्तान के कुख्यात अपराधी अब्दुल रहमान बलोच से मिलता-जुलता हैं, जो लियारी गैंगवार का मुख्य चेहरा था.
संजय दत्त, कराची के एसपी चौधरी असलम के रोल में हैं. जो आतंकवादी नेटवर्क पर अपनी आक्रामक कार्रवाई के लिए जाने जाते थे. जिन्होंने रहमान डकैत का एनकाउंटर किया था.
आर माधवन धुरंधर में भारत के इंटेलिजेंस अफ़सर अजय सान्याल के रोल में हैं, उनका रोल अजित डोबाल से इंस्पायर्ड बताया जा रहा है, उनके लुक की खूब तारीफ़ हो रही है.
ट्रेलर में रणवीर सिंह के किरदार का नाम नहीं दिखाया है, रिपोर्ट्स की मानें तो उनका रोल अशोक चक्र विजेता और पैरा-स्पेशल फोर्सेज के शहीद मेजर मोहित शर्मा से प्रेरित है.
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 5 दिसंबर को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी. फिल्म को लेकर ग़ज़ब का क्रेज़ बना हुआ है.
फिल्म धुरंधर रणवीर सिंह के करियर के लिए काफी अहम फिल्म साबित हो सकती है. उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफ़िस पर चल नहीं पाईं हैं.
Download App