बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में किया गया.
1960 में आई फ़िल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' के साथ उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरूआत 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी. जिसके लिए उन्हें सिर्फ 51 रूपए मिले थे.
धर्मेंद्र के पास करोड़ों का फ़ार्महाउस है, जो खंडाला के लोनावाला में 100 एकड़ में फैला हुआ है. इसकी क़ीमत क़रीब 120 करोड़ रूपए बताई जा रही है.
हेमा मालिनी के साथ धर्मेंद्र की जोड़ी को दर्शकों ने खास प्यार दिया. 28 फिल्मों में इस जोड़ी ने एक साथ काम किया.
बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को 2012 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.
राजनीति में भी धर्मेंद्र ने अपनी किस्मत आजमायी और 2004 में भाजपा के टिकट पर राजस्थान के बीकानेर सीट से जीत दर्ज कर लोकसभा पहुंचे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ धर्मेंद्र 450 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक थे. उन्होंने लंबे अपने लंबे करियर में 300 फिल्मों में काम किया था.
धर्मेंद्र ने रेस्टोरेंट बिज़नेस समेत कई अन्य क्षेत्रों में निवेश किया था. 2022 में ‘गरम धरम ढाबा’ लॉन्च किया. बाद में करनाल हाइवे पर ‘ही-मैन’ नाम से एक और रेस्टोरेंट खोला था.
धर्मेंद्र फिल्म 'इक्कीस' में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा संग नज़र आएंगे. ये एक्टर के करियर की आखिरी फिल्म है, जो 25 दिसंबर को थियेटर्स पर रिलीज़ होगी.