आपके फेवरेट एक्टर्स पर्दे पर एक पहचान के साथ सामने आते हैं, लेकिन उनका असली नाम कुछ और ही होता है. कुछ ने करियर के लिए बदला नाम, तो कुछ ने अपनी इमेज के लिए. चलिए जानते हैं बॉलीवुड सितारों की छुपी हुई असली पहचानें...
दिलीप कुमार : दिलीप कुमार, जिन्हें लोग ट्रेजेडी किंग कहते हैं, का जन्म हुआ था एक मुस्लिम परिवार में, और उनका असली नाम था मोहम्मद यूसुफ़ खान. उन्होंने नाम बदला क्योंकि उस दौर में मुस्लिम नामों को कम स्क्रीन एक्सेप्टेंस मिलती थी.
अक्षय कुमार : आज के “खिलाड़ी” अक्षय कुमार का असली नाम है राजीव भाटिया. स्टंट और मार्शल आर्ट्स एक्सपर्ट राजीव ने फिल्मी दुनिया में नया नाम चुना - अक्षय. एक थिएटर शो के दौरान एक्टर ‘अक्षय’ से इंस्पायर होकर उन्होंने अपना नाम बदल लिया.
रेखा : रेखा की रहस्यमयी सुंदरता और बेमिसाल अदाकारी ने उन्हें आइकॉन बना दिया है. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनका असली नाम है भानुरेखा गणेशन. जब उन्होंने हिंदी सिनेमा में एंट्री ली, तो नाम छोटा कर “रेखा” रख लिया गया.
सैफ अली खान : पटौदी खानदान के नवाब, सैफ का रियल नाम है साजिद अली खान पटौदी. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम “सैफ” रखा, जो कैची और छोटा था. उनकी मां शर्मिला टैगोर और पिता मंसूर अली खान पटौदी - दोनों ही सेलिब्रिटी रहे.
प्रीति ज़िंटा : प्रीति ज़िंटा की बबली इमेज और दिलकश मुस्कान ने हर किसी को दीवाना बना दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका असली नाम प्रीति डिंपल सिंह था? ‘प्रीति ज़िंटा’ सुनने में स्मार्ट, शार्प और फिल्मी लगता है - बिल्कुल उनकी तरह.
टाइगर श्रॉफ : टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन और डांस के लिए फेमस हैं, लेकिन उनका असली नाम है जय हेमंत श्रॉफ. ‘टाइगर’ नाम उन्हें बचपन में मिला क्योंकि वो अक्सर लोगों को काट लेते थे (सच में!). बाद में यही निकनेम उनकी पहचान बन गया.
जॉनी लीवर : कॉमेडी किंग जॉनी लीवर का असली नाम है जॉन प्रकाश राव जनुमाला. वो पहले हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम करते थे और वहीं मिमिक्री करके लोगों को हँसाते थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी शानदार थी कि लोग उन्हें ‘लीवर’ कहने लगे.
मीना कुमारी : ‘ट्रेजेडी क्वीन’ महजबीं बानो बचपन से ही फिल्मों में एक्टिंग करने लगी थीं. जब वो इंडस्ट्री में आईं तो प्रोड्यूसर्स ने उन्हें नया नाम दिया - मीना कुमारी. यह नाम मासूमियत, सुंदरता और भावनात्मक गहराई को दर्शाता है.
राजकुमार राव : राजकुमार राव को आज की पीढ़ी का बेहतरीन अभिनेता माना जाता है. उनका असली नाम है राजकुमार यादव. जब उन्होंने फिल्मों में करियर शुरू किया, तो अपनी मां के उपनाम ‘राव’ को जोड़ा.
स्क्रीन पर दिखाई देने वाला नाम हमेशा रियल नहीं होता. इन सितारों ने अपनी पहचान को नए नाम से बनाया — और दिलों में जगह बनाई.
Download App