जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में बिजी हैं.
Credit : Photo Credit: Janhvi Kapoor/Instagram
एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन के दौरान नए-नए फैशन स्टाइल दिखा रही हैं, जिसके फैन दीवाने हो रहे हैं.
Credit : Photo Credit: Janhvi Kapoor/Instagram
हाल ही में जाह्नवी कृष्णा जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी के उत्सव में शामिल हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस ने गोल्डन और वाइट कलर का लहंगा पहना हुआ था, जाह्नवी के खूबसूरती और स्टाइल ने सभा ध्यान आपकी ओर खींच लिया.
Credit : Photo Credit: Janhvi Kapoor/Instagram
जाह्नवी ने डिजाइनर अनीता डोंगरे का डिजाइन किया हुआ गोल्डन ब्लाउज पहना, जिसकी नेकलाइन और बैक डिजाइन बेहद खूबसूरत था.
Credit : Photo Credit: Janhvi Kapoor/Instagram
जाह्नवी ने इस स्लीवलेस ब्लाउज को एक फ्लोई आइवरी लहंगा स्कर्ट के साथ पेयर किया था, जिसके हेम पर गोल्डन डिटेलिंग की गई थी.
Credit : Photo Credit: Janhvi Kapoor/Instagram
जाह्नवी ने अपने इस गोल्डन-वाइट लहंगे के साथ गोल्डन कुंदन झुमके पहने थे, जो उनके चेहरे को उभार रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने गले में एक चोकर नेकलेस और और लेयर्ड नेकलेस पहना था.
Credit : Photo Credit: Janhvi Kapoor/Instagram
जाह्नवी ने अपने खूबसूरत लुक को और ज्यादा सुंदर बनाने के लिए बालों को लंबी चोटी में स्टाइल किया था, जिसे उन्होंने वाइट डेलिकेट फूलों से सजाया था
Credit : Photo Credit: Janhvi Kapoor/Instagram
Download App