टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों ग्लैमर से दूर आध्यात्मिक सफर पर हैं. उन्होंने श्री श्री रविशंकर के आश्रम में ध्यान और योग का अनुभव लिया है.
हिना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि योग का अर्थ सिर्फ आसन नहीं, बल्कि चेतना से जुड़ाव है. योग आत्मा, मन और ब्रह्मांडीय शक्ति की एकता है.
आश्रम में हिना ने सीखी सांसों को साधने की तकनीक, माइंडफुलनेस, सुदर्शन क्रिया और सहज समाधि जैसी विधियं जो आत्मा को भीतर से जाग्रत करती हैं.
हिना ने कहा कि इस जगह ने उन्हें शांति, संतुलन और प्रकृति से जुड़ने का गहरा अनुभव दिया. यहां की हर गतिविधि उन्हें खुद से मिलवाने वाली रही.
उन्होंने फैंस से कहा कि हर किसी को ये अनुभव लेना चाहिए. उहोंने कहा- “यह यात्रा जीवन बदल सकती है, मैं हर दिन इस अभ्यास को जारी रखूंगी.”
इसी बीच खबर है कि विक्रांत मैसी श्री श्री रविशंकर की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'व्हाइट' में नजर आएंगे.शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू होगी.
TRP Report Week 20: जानिए टॉप 5 में किन शोज का रहा दबदबा, देखिए पूरी लिस्ट!
भारत की वो 6 महिलाएं जिन्होंने जीता मिस वर्ल्ड का खिताब
जून में रिलीज़ हो रहीं ये 7 बड़ी फिल्में, अभी नोट कर लें रिलीज डेट!
भारी बारिश के बीच असम स्थित कामाख्या मंदिर के दर्शन करने पहुंची उर्मिला मातोंडकर!
Download App