बॉर्डर 2 के 9 ऐसे डायलॉग के बारे में जानते हैं, जिन्हें सुनकर हर भारतीय के खून में देशभक्ति दौड़ने लगेगी.
“फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुई एक लकीर नहीं है... बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है उसके आगे कोई नहीं जाएगा.
“मारे गांव में एक कहावत है हम भले ही पूजा राम की करते हैं. लेकिन तेवर परशुराम की रखते हैं.”
'भले ही हमारी तादात कम हो सर. लेकिन ताकत किसी से कम नहीं है. यह आसमान हमारा है, हमारा ही रहेगा...'
घबराने की तो कोई बात ही ना है, फौजी हूं वापस तो आना ही है, या तो जीतकर या फिर याद बनकर, लेकिन आना जरुर है.
इन पानियों में भी दुश्मन का हमला होगा, चाहे कुछ भी हो जाए दुश्मन यह बॉर्डर कभी पार नहीं कर पाएगा.'
ठीक है मेरी सौतेली माँ, मिलते हैं, मेरी असली माँ मुझे बुला रही हैं.
तुम हमें क्या हराओगे, अरे तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं.
जब आर्मी, एयरफोर्स और नेवी एक साथ हो जाए, तो हमे कोई नहीं हरा सकता है
दुनिया का हर ऑफिसर यही कहेगा की हम यह जंग हारेंगे लेकिन मैं कहता हूं कि यह जंग हम जीतेंगे.
शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक: बी-टाउन सेलेब्स के मेट गाला 2025 में शामिल होने की संभावना
सिनर्स 2025 की पहली ऑस्कर फ़िल्म बनी: रयान कूगलर की फ़िल्म के बारे में तथ्य
5 अभिनेता जिन्होंने पर्दे पर वास्तविक जीवन की सेना की भूमिका निभाई
हाउसफुल 5 की रिलीज से पहले जानें फिल्म के पिछले चारों पार्ट्स की बॉक्स ऑफ़िस रिपोर्ट!
Download App