बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही हाउसफुल 5 के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. फिल्म की पांचवी किस्त को लेकर ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी.
वहीं चलिए आपको बताते हैं कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर कितने करोड़ों का कारोबार किया था. 15 साल पहले 30 अप्रेल 2010 को फिल्म हाउसफुल का पहला पार्ट रिलीज़ हुआ था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफ़िस पर 123.69 करोड़ रूपए की कमाई की थी.
वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट 5 अप्रेल 2012 में रिलीज़ हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 179.15 करोड़ की कमाई की थी. अक्षय कुमार के साथ फिल्म में रितेश देशमुख, असिन, जैकलीन और जॉन अब्राहम समेत कई स्टार्स नज़र आए थे.
वहीं फिल्म का तीसरा पार्ट 6 जून 2016 में रिलीज़ हुआ था, जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 194.48 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि फैंस की तरफ़ से इस फिल्म को कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था. फिल्म में अक्षय और रितेश देशमुख के अलावा अभिषेक बच्चन, जैकलीन, नरगिस और लीजा हेडन जैसे स्टार्स नज़र आए थे.
इसके अलावा फिल्म का चौथा पार्ट 25 अक्टूबर 2019 में रिलीज़ हुआ था. जिसने बॉक्स ऑफ़िस पर 280. 27 करोड़ का कारोबार किया था. ये हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. फिल्म में अक्षय और रितेश के अलावा बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े अहम रोल में नज़र आए थे.
हाउसफुल फ्रेंचाइजी ने 777. 59 करोड़ का बिज़नेस किया था. अब 6 जून को हाउसफुल 5 बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. जिसमें अक्षय और रितेश के साथ जैकलीन, नरगिस और सोनम बाजवा, समेत कई बड़े स्टार्स नज़र आएंगे.
Download App