हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. शिक्षक सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते, बल्कि हमें जिंदगी के असल मायने भी सिखाते हैं.
इस खास मौके पर कुछ ऐसी ही बॉलीवुड फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं, जिन्होंने शिक्षक और छात्र के रिश्ते को बेहद खूबसूरती से बड़े पर्दे पर दिखाया है.
तारे जमीन पर: शिक्षक दिवस पर यह फिल्म सिखाती है कि एक अच्छा गुरु हर बच्चे में छिपे हुए टैलेंट को पहचानता है और उसे उड़ान देता है. आमिर-दर्शील सफारी फिल्म में लीड रोल में थे.
छिछोरे: सुशांत और श्रद्धा कपूर की ये फिल्म शिक्षक और छात्रों के रिश्ते की अहमियत को उजागर करती है. यह फिल्म बताती है कि सही समय पर दी गई सीख जीवन को बदल सकती है.
सुपर 30: ये फिल्म आनंद कुमार नामक शिक्षक की कहानी बताती है. वह ऐसे गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं जो पैसों की कमी के कारण अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ पाते. ये फिल्म बताती है कि एक टीचर समाज की तस्वीर बदल सकता है.
3 इडियट्स: इस फिल्म में दिखाया गया है कि शिक्षा का असली मकसद रट्टा मारना नहीं, बल्कि समझना और अपने पैशन को फॉलो करना है. फिल्म में आमिर अहम रोल में नज़र आए थे.
हिचकी: रानी मुखर्जी की ये फिल्म टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित एक शिक्षिका की कहानी है, जो अपनी बाधाओं को अपनी ताकत बनाकर छात्रों को पढ़ाती है. ये फिल्म बताती है कि एक गुरु न सिर्फ ज्ञान देता है, बल्कि प्रेरणा भी देता है.