कियारा आडवणी ने अपने करियर में से एक बढ़कर फिल्म की है, लेकिन क्या आप जानते हैं, एक्ट्रेस ने कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट भी किया.
चलिए बताते हैं आपको कियारा आडवाणी ने किन फिल्मों को रिजेक्ट कर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारी है.
सिंबा की पहली पसंद कियारा आडवाणी थी, लेकिन जब सारा ख़ुद रोहित शेट्टी से काम मांगने गई थी, तो ये फिल्म उन्हें मिल गई.
फिल्म लाइगर को कियारा आडवाणी ने डेट्स ना होने की वजह से रिजेक्ट कर दिया था, फिर अनन्या पांडे ने फिल्म की.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए कियारा आडवाणी ने ऑडिशन दिया था, बाद में ये फिल्म आलिया भट्ट के पास चली गई थी.
कियारा की रिजेक्ट की गई फिल्मों की लिस्ट में 'अपूर्वा' का नाम भी शामिल है. उनके मना करने के बाद ये फिल्म तारा सुतारिया ने की थी.
कियारा, अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 को भी रिजेक्ट कर चुकी हैं. इस फिल्म में कियारा की जगह कृति खरबंदा को कास्ट किया गया था.
फिल्म 'घानी' को भी कियारा रिजेक्ट कर चुकी हैं. बाद ये फिल्म सई मांजरेकर ने की थी.
रणवीर सिंह की 'डॉन 3' कियारा ने प्रेग्नेंसी की वजह से साइन करके छोड़ दी थी, बाद में कृति सेनन की एंट्री हुई.
Download App